संकल्प ने शीतलपुर में खोला अंबेडकर बाल पुस्तकालय
संकल्प ने शीतलपुर में खोला अंबेडकर बाल पुस्तकालय
डीजे न्यूज, गिरिडीह : संकल्प द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर ‘अंबेडकर बाल पुस्तकालय’ शीतलपुर
का उद्घाटन गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को किया।
सर्वप्रथम संकल्प के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी ने बुके व मोमेंटो देकर विधायक का स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि एवं अन्य के रूप में प्रधानाध्यापिका डॉ कुमकुम प्रसाद, पूर्व मुखिया फूल देवी, साउंड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामजी यादव, साहित्यकार शंकर पांडे व रितेश शराक आदि का भी बुके देकर स्वागत किया गया।
साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सभी अतिथियों द्वारा पुस्तकालय में लगी हुई किताबों का अवलोकन किया गया।
पुस्तकालय में मुख्य रूप से भारत का संविधान, सूचना का अधिकार, अंबेडकर ,भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी सहित सैकड़ो महापुरुषों की जीवनी, बच्चों की कहानियों की किताबें, चाइल्ड एनसाइक्लोपीडिया, झारखंड का इतिहास, इंग्लिश- हिंदी ग्रामर एवं अन्य कई प्रकार की पुस्तकों का संकलन है।
स्वागत नृत्य के रूप में
क्लासिकल नृत्य पेश करते हुए स्मार्ट ड्रीम अकादमी की मान्या और श्रेजा ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
विषय प्रवेश सह स्वागत भाषण करते हुए सेंटर कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी ने कहा कि संकल्प पिछले 7 सालों से गिरिडीह में चार निशुल्क कोचिंग सेंटर चल रहा है जिसमें लगभग 300 बच्चे प्रतिदिन 2 घंटे निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं। एक लाइब्रेरी सिहोडीह में खोली जा चुकी है। यह संस्था की दूसरी लाइब्रेरी है। इस लाइब्रेरी प्रोग्राम के तहत आज लाइब्रेरी शीतलपुर के बच्चों को समर्पित किया जा रहा है। फेक न्यूज और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के दौर में बहुत जरूरी है कि हम अपने बच्चों को इस प्रकार की किताबों से रूबरू कराएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सोनू ने कहा कि व्हाट्सएप ज्ञान के दौर में किताबों की उपयोगिता सीमित होती जा रही है। मुझे यहां की किताबें देखकर लगा कि यह गुजरे जमाने की बात हो चुकी है। आज की नौजवान पीढियां गूगल और मोबाइल से आगे बढ़ नहीं पा रही है।
इतिहास को जिस तरह से
पुनरलेखन किया गया है वह
युवाओं के दिमाग और मस्तिष्क को प्रभावित कर रहा है। इस दौर में अगर आप यह प्रयास कर रहे हैं तो यह एक सुखद हवा का झोंका है।
उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय में कई प्रकार की किताबें उनके द्वारा दी जाएंगी। साथ ही शीतलपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की बिल्डिंग को भी जल्द से जल्द बनवाने का कार्य किया जाएगा।
साहित्यकार सह सामाजिक कार्यकर्ता शंकर पांडे ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने धर्म, जाति और भेदभाव, पांखडमुक्त तथा भारतीय लोकतंत्र को हर भारतीयों के लिए एक सुदंर देश-समाज की सपना समाहित की है। आज हम उसी भावना से इस बाल पुस्तकालय को समृद्ध करें। बच्चों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों और उच्च कोटि के पुस्तकों के करीब लाएं, तभी बाबा साहब के सपनो का भारत बनेगा।
अतिथि के रूप में जिला साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि शिक्षा नहीं रहने की वजह से शोषक हमारा शोषण करते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने गुरु के प्रति,शिक्षा के प्रति, विद्यालय के प्रति और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहें और समाज के दबे कुचलों की आवाज बनें।
कार्यक्रम को प्रधानाध्यापिका डॉ कुमकुम प्रसाद, पूर्व मुखिया फुल देवी, साहित्यकार शंकर पांडे व रितेश शराक आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नृत्यांगना प्रीति भास्कर, अध्यक्ष उमेश दास, नाटककार महेश अमन,
शिक्षिका पूजा कुमारी, काजल कुमारी सहित सैकड़ों ग्राम वासी व बच्चे उपस्थित थे।