नशामुक्त झारखंड बनाने का लें संकल्प : संजय सिंह

0

नशामुक्त झारखंड बनाने का लें संकल्प : संजय सिंह 

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक संजय सिंह ने नशा मुक्त पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के शुभ अवसर पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज पर हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो नशा मुक्त पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा का शुभारंभ सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह के निदेशक सह अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने झंडा दिखाकर किया। यह पदयात्रा सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह से होते हुए विभिन्न चौक चौराहा से गुजरते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर जागरूकता फैलाया गया। इस मौके पर संजय सिंह ने नशा मुक्त झारखंड के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि नशा वर्तमान समाज में एक कोढ़ की तरह व्याप्त हो गया है जो कि हर गली मोहल्ले में युवाओं में देखा जा रहा है। यह बहुत ही बुरी बात है। इसलिए सभी युवाओं को संकल्प लेना पड़ेगा की वह कभी भी किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सभी को यह भी शपथ लेना है कि मैं अपने बच्चों को भी नशे से दूर रखूंगा। हम अपना परिवार नशा मुक्त परिवार बनाएंगे। हम अपने पड़ोस को नशा मुक्त पड़ोस बनाएंगे। साथ ही अपने जनपद और राज्य को नशा मुक्त राज्य बनाएंगे। मीडिया प्रभारी प्रो. कौशल राज ने कहा कि हमें नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के साथ जुड़कर नशा मुक्त समाज और नशा मुक्त भारत का निर्माण करना पड़ेगा। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें नशा के दुष्प्रभाव को हर हाल में समझकर इसे अति शीघ्र दूर करना होगा। तभी विकसित झारखंड और समृद्ध भारत का निर्माण हो पाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने तख्ती पर स्लोगन द्वारा नारा लगाया और जागरूकता फैलाया गया। इस जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के डॉ ओमप्रकाश राय, डॉ. शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद , प्रो. पोरस कुमार, प्रो. धर्मेंद्र मंडल ,प्रो. सोमा सूत्रधर, राजेश, प्रियेश मिकल, पूजा आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सबों ने नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प भी लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *