स्वच्छता पर बापू के उपदेशों का करें पालन : संजय सिंह

0
IMG-20231002-WA0061

स्वच्छता पर बापू के उपदेशों का करें पालन : संजय सिंह

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चला स्वच्छता अभियान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार ने गांधी जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई किया गया। निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी के द्वारा दिए गए स्वच्छता के प्रति उपदेशों का पालन करना चाहिए। महाविद्यालय के प्रचार डॉ अनुज कुमार ने कहा कि गांधी जी का स्वच्छता के प्रति दिए गए विचारों को हम सबों को पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव कुमार सिंह, व्याख्याता डॉ ओम प्रकाश कुमार राय, प्रो राजकिशोर प्रसाद, डॉ शमा परवीन, प्रो धर्मेन्द्र कुमार मंडल, प्रो बृज मोहन कुमार, प्रो पोरस कुमार, प्रो सोमा सूत्रधार, राजेश कुमार राय, अंजलि, मिंकल आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *