सीए तुषार, नीट क्रेक करने वाली आदिति, ईशानी, आराध्या व प्रतीक को संगत पंगत ने किया सम्मानित

0
Screenshot_20240826_080554_Gallery

सीए तुषार, नीट क्रेक करने वाली आदिति, ईशानी, आराध्या व प्रतीक को संगत पंगत ने किया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद : संगत पंगत ने रविवार की शाम होटल वसुंधरा रेसीडेंसी हिरापुर में समारोह आयोजित कर
समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल किए हैं।

इन्हें किया सम्मानित

तुषार रंजन — C A

ईशानी बख्शी –C M A

आदिति –NEET, 641 Rank

प्रतीक — NEET, 673 Rank

अराधया श्रीवास्तव –राज्य जूनियर वुशू चैंपियन, गोल्ड मेडल

उपरोक्त सभी बच्चों को प्रदेश संयोजक चित्रांश अमितेश सहाय ने मोमेंटो, कलम एवं स्मारिका देकर सम्मानित किया। साथ ही उनहोने अपना आशीर्वाद देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किए। इस आयोजन में मुख्य रूप से जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष चित्रांश अमरेंद्र कुमार सहाय
ने भी सभी बच्चों को अपना आशीर्वचन दिए। संगत पंगत ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह देहरादून के राष्ट्रीय अधिवेशन के उपरांत धनबाद में आयोजित किया जाएगा।
बैठक होटल वसुंधरा रेसीडेंसी हिरापुर, धनबाद में आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी सितंबर माह में होने वाले तीज महोत्सव के आयोजन को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया जा रहा है।
बैठक का संचालन चित्रांश रबि भूषण श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन चित्रांश संजय बख्शी जी ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से उपरोक्त पाँचों बच्चों के साथ साथ पूजा सिन्हा, रशमी सिन्हा, नेहा वर्मा, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, सुधांशु सिन्हा, संजीव रंजन, दिलीप सिन्हा, संजय कुमार, राजीव श्रीवास्तव, नयन रंजन सिन्हा, बिजय कुमार सिन्हा, बिनोदानंद सिन्हा आदि अनेक लोग शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *