समृद्ध हॉयर एजुकेशन एंड सर्विसेज ने जीता टी-20 लीग का खिताब

0
IMG-20241202-WA0001

समृद्ध हॉयर एजुकेशन एंड सर्विसेज ने जीता टी-20 लीग का खिताब

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह महाविद्यालय के मैदान में आयोजित बसंत रूमी मेमोरियल T-20 प्रो क्रिकेट लीग सीजन 3 का फाइनल रविवार को समृद्ध हॉयर एजुकेशन एंड सर्विसेज और हिमालयन हीरोज के बीच खेला गया। समृद्ध हॉयर एजुकेशन एंड सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालयन हीरोज ने 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। कुमार अंकित ने 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि सूरज यादव और सुमित यादव ने 26-26 रन का योगदान दिया। समृद्ध हॉयर एजुकेशन एंड सर्विसेज की तरफ से फराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए।

जवाब में समृद्ध हॉयर एजुकेशन एंड सर्विसेज ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पंचानंद ने 54 रन की शानदार पारी खेली, जबकि हर्ष ने 32 रन बनाए। गेंदबाजी में अमित और सूरज ने 2-2 विकेट लिए।

MD फराज अंसारी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, और बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया। विक्की अग्रवाल को बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला, जबकि फुरकान अंसारी को इमर्जिंग प्लेयर के रूप में सम्मानित किया गया। अंपायर की भूमिका सुजीत सिंह और वकील ने निभाई जबकि मैच रेफरी प्रो. एम एन सिंह थे।

मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य सोनू ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार, नयन सोरेन, जयप्रकाश यादव, रामजी यादव, राजेश सिन्हा, आलोक रंजन, विकास सिन्हा, रेयान खान, मिथुन चंद्रवंशी, बबलू शर्मा और आदिवासी छात्रावास के छात्रगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे। मैच के सफल आयोजन में प्रेम सिंह, प्रतीक सिन्हा, अविनाश यादव, अभिषेक राजपूत और कमिटी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *