एमएसीपी पर शिक्षा मंत्री से कराएंगे हस्तक्षेप : समीर मोहंती
एमएसीपी पर शिक्षा मंत्री से कराएंगे हस्तक्षेप : समीर मोहंती
अखिल झारखंड प्राथमिक संघ ने आयोजित किया वनभोज सह मिलन समारोह
डीजे न्यूज, पूर्वी सिंहभूम : रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक संघ, पूर्वी सिंहभूम ने वनभोज सह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बहरागोड़ा विधायक शसमीर मोहंती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षकों की विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में विधायक को सौंपा गया।
शिक्षकों की एमएसीपी पर मंत्री से कराएंगे हस्तक्षेप
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सलाहकार समिति के वरीय सदस्य सुनील कुमार ने एमएसीपी (मैनेजमेंट एडवांसमेंट कैरीयर प्रमोशन) की मांग को प्रमुखता से रखा। विधायक समीर मोहंती ने इस मांग को शिक्षा मंत्री और सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एमएसीपी का मुद्दा सरकार के संज्ञान में है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
पारदर्शिता से हुई शिक्षक प्रोन्नति की सराहना
विधायक ने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों का स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों में प्रोन्नति पूरी पारदर्शिता के साथ की गई, जिससे शिक्षकों में खुशी की लहर है। इस कदम ने वनभोज कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम में शिक्षकों का उत्साह
कार्यक्रम में शिक्षकों ने विभिन्न लजीज व्यंजनों का आनंद लिया और आयोजन समिति को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी।
शिक्षकों के मुद्दे उठाने का आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान विधायक मोहंती ने यह भी कहा कि वे जल्द ही शिक्षा मंत्री से मिलकर एक सलाहकार समिति का गठन करवाएंगे, जिसमें शिक्षक प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को अगले विधानसभा सत्र में उठाने का भी भरोसा दिलाया।
इस कार्यक्रम में बोकारो जिला प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, जामताड़ा जिला महासचिव हरि प्रसाद, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद और अन्य जिलों के शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे।