निष्पक्ष और निर्विघ्न चुनाव में प्रशिक्षणकर्मियों की मुख्य भूमिका : नमन प्रियेश लकड़ा
निष्पक्ष और निर्विघ्न चुनाव में प्रशिक्षणकर्मियों की मुख्य भूमिका : नमन प्रियेश लकड़ा
विधानसभा चुनाव में योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मियों को उपायुक्त ने किया सम्मानित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा है कि पूरे गिरिडीह जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न कराने में प्रशिक्षण कोषांग के कर्मचारियों की बड़ी भूमिका रही है। प्रशिक्षण कोषांग के कर्मियों ने सभी चुनाव कर्मियों को इतना बढ़िया से प्रशिक्षित किया कि कहीं भी चुनाव में कोई त्रुटि नहीं रही। इसके लिए इस कोषांग के एक-एक कर्मचारी और अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उपायुक्त लकड़ा ने यह बातें शनिवार की शाम समाहारणालय सभागार में चुनाव कोषांग के कर्मियों को सम्मानित करते हुए कहीं।
उपायुक्त लकड़ा ने कहा कि इन कर्मियों ने प्रशिक्षण के साथ-साथ डिस्पैच सेंटर, रिसीविंग सेंटर, कंट्रोल रूम और मतदान केंद्रों में भी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर कर्मियों ने निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव का क्रेडिट उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को दिया। कर्मियों ने कहा कि उपायुक्त लकड़ा के कुशल नेतृत्व में ही गिरिडीह जिले में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संभव हो सका है। उपायुक्त लगातार एक-एक अधिकारियों और कर्मियों को चुनाव कार्य को लेकर मोटिवेट करते रहे। इसका काफी सकारात्मकअसर पड़ा।
इस मौके पर मितेंद्र नारायण साहुू, रामदेव प्रसाद वर्मा, प्रणय कुमार मिश्र, नवीन निश्चल, मनोज कुमार राय, राजेंद्र कुमार, शाहिद अंजुम, सलीम अंसारी, शबीर अंसारी, सुनील प्रसाद टुडू समेत करीब 80 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में ही इसके पूर्व सभी चुनावकर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया।