बेहतर माइक्रो प्लानिंग से पल्स पोलियो अभियान को करें सफल : नमन प्रियेश लकड़ा
बेहतर माइक्रो प्लानिंग से पल्स पोलियो अभियान को करें सफल : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन और संचालन को लेकर शनिवार को बैठक हुई। बैठक में आगामी 8 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जोर देकर कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा न छूटे, इसके लिए बेहतर माइक्रो प्लानिंग और कार्य सम्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। सभी प्रखंडों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त ने आमजनों को अभियान की तिथि और बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जन प्रतिनिधियों, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी और आंगनबाड़ी कर्मियों को अभियान के संबंध में अवगत कराने और अपने-अपने पोषक क्षेत्रों के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा।
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 08 दिसंबर से होगी। इस दौरान 08 दिसंबर को विभिन्न बूथों पर और 09-10 दिसंबर को डोर टू डोर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, यूनिसेफ/WHO के प्रतिनिधि, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, सभी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करने का आह्वान किया।