सलूजा गाेल्ड मिलिमीटर स्कूल पचंबा में खुलेगा, 17 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूगा गोल्ड मिलिमीटर स्कूल अब पचंबा में खुलेगा। नर्सरी से ग्रेड टू तक की यहां पढ़ाई होगी। 17 अप्रैल से नया सत्र चालू होगा। यह स्कूल पचंबा मेंं केडिया धर्मशाला के पीछे खुल रहा है। पहले सत्र में बच्चों से कोई नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी सलूगा गोल्ड स्कूल के निदेशक
जोरावर सिंह ने देवभूमि झारखंड न्यूज को दी है।
निदेशक जोरावर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित एवं बेहतरीन शिक्षक यहां बच्चों को पढ़ाएंगे। इसके लिए शिक्षकों की बहाली भी की जा रही है। यह स्कूल आपके बच्चें के उज्जवल भविष्य को तराशने का काम करेगा। कहते हैं कि किसी देश का स्वर्णिम विकास तभी संभव है जब उस देश की जनता शिक्षित हो। जनता तभी शिक्षित होगी जब वहाँ के बच्चें शिक्षा को सही ढंग से ग्रहण करेंगे। बच्चे एक अच्छे नागरिक बने। बच्चों में ये सारे अच्छे गुण सलूजा गोल्ड स्कूल अपने प्रयास और मेहनत से बच्चों में क्वालिटी डेवलपमेंट करेगा। यहां बच्चों को हर सुविधाएं दी जाएगी। उन्हें ड्रांस, गाना, खेल,कुद व उनके मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखा जाएगा । अच्छे व प्रशिक्षित शिक्षित उनका र्माग र्दशन करेंगे और पारिवारिक माहौल देंगे।