अंतरराज्यीय जूडो प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का परचम

0
IMG-20230814-WA0018

अंतरराज्यीय जूडो प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का परचम

हमारे बच्चों ने रजत, कांस्य समेत कई पदक जीतकर झारखंड का बढ़ाया मान : जोरावर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखण्ड़ एसोसिएशन ने अंतरराज्यीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 12 और 13 अगस्त को झारखण्ड के रामगढ़ जिले में किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्यभर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह के छात्र-छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन कर कई पदक जीते। विद्यालय की अष्टम वर्ग की छात्रा खुशाली ने रजत पदक एवं अजमल आलम वर्ग नवम, प्रियांशु कुमार वर्ग सप्तम, आशीष कुमार वर्ग तृतीय ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इस मौके पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दी और उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, हमारे छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ खुद को, बल्कि हमारे स्कूल और झारखंड राज्य का नाम ऊंचा किया है। उनका यह प्रदर्शन हमारे गर्व का कारण है। हम सभी उन्हें उनके संघर्ष में सफलता प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देते हैं।

प्राचर्या नीता दास ने भी प्रार्थना सभा में विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने इस प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया कि न केवल शिक्षा में, बल्कि खेल में भी उनका महत्वपूर्ण स्थान है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *