सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल को मिला राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका

0

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल को मिला राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका

सोमवार से शुरू होगा पांच दिवसीय आयोजन, देश-विदेश की टीमें जुटीं

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में पांच दिवसीय नेशनल जूडो चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए देश भर से आने वाली टीमों का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया है। चैंपियनशिप में देश के लगभग सभी राज्यों और यूएई से कुल 1400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

विद्यालय प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा ने बताया कि यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय स्तर पर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किसी स्कूल में हो रहा है। गिरिडीह इसका साक्षी बनेगा। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेल करवाने के लिए सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल को चुना गया है। इस आयोजन का उद्देश्य गिरिडीह को खेलों में देश के अग्रणी जिलों में शामिल करना है।

पांच दिवसीय इस खेल आयोजन की शुरुआत सोमवार से होगी। इसका समापन और पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार, 11 अक्टूबर को होगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *