10 प्रमुख स्टेशनों पर पैकेज्ड पेयजल रेल नीर की बिक्री अनिवार्य
10 प्रमुख स्टेशनों पर पैकेज्ड पेयजल रेल नीर की बिक्री अनिवार्य
अन्य स्टेशनों पर बीआईएस प्रमाणित पैकेज्ड पेयजल ब्रांड रेलवे द्वारा सूचीबद्ध
66 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों की 206 इकाइयाँ हैं कार्यरत
डीजे न्यूज, हाजीपुर: : पूर्व मध्य रेल द्वारा स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं । सीमित उत्पादन और आपूर्ति के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के प्रमुख 10 स्टेशनों पर पैकेज्ड पेयजल रेल नीर की बिक्री अनिवार्य है। इनमें पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन शामिल है । अन्य स्टेशनों पर भी पैकेज्ड पेयजल की उपलब्धता निरंतर बनी रहे इसके लिए बिसलेरी, किनले, किंगफिशर प्रीमियम, किंग रॉयल, बेली, डाभ एक्वा, अदास एक्वा प्लस, जीवनधारा, नेस्टी, रेडियंस केम्प्टी, मंगलम नीर, रॉयल चैलेंज सहित कुल 12 ब्रांड के बीआईएस प्रमाणित पैकेज्ड पेयजल ब्रांडों को रेलवे द्वारा सूचीबद्ध किया गया है । इसके अतिरिक्त पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 66 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों की 206 इकाइयाँ चालू की हैं। ये सुविधाएं यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के रूप में, पानी के नल के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले सुरक्षित पेयजल के प्रावधान के अतिरिक्त है।