धनबाद में बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने वाले 47 शिक्षकों का वेतन रूका
धनबाद में बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने वाले 47 शिक्षकों का वेतन रूका
डीजे न्यूज, धनबाद : बायोमैट्रिक से अपनी उपस्थिति नहीं बनाने
वाले धनबाद जिले के 47 शिक्षकों को
जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने शोकाज
किया है। उन्होंने बताया कि ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों की
उपस्थिति को लेकर समीक्षा की गई थी। इसमें पाया गया कि उपरोक्त शिक्षक की
बायोमैट्रिक उपस्थिति अनियमित है। इन सभी से दो दिनों के अंदर साक्ष्य के
साथ जवाब मांगा गया है। तब तक के लिए इन सभी का वेतन रोक दिया गया है। इन
शिक्षकों में शालिनी, जयश्री, शांति किस्कू, गणेश दास, कृष्णा प्रसाद महतो,
रविंद्र कुमार, संतोष कुमार रविदास, पुष्पा कुमारी, संगिता रानी गुप्ता,
प्रवीण कुमार, लालिमा कुमारी, जय दास भारती, इंदु कुमारी, रूबी बाला, बिनोद
कुमार सिंह, दिनेश पांडेय, कन्हैया मंडल, मीना कुमारी पांडेय, अनुराधा
सिन्हा, मानसी रस्तोगी, प्रेमलता, विनय प्रकाश दुबे, निर्मला कुमारी, संतोष
कुमार, प्रभावती झा, पुष्पा कुमारी, सुभासिनी सैरव, शंभू शरण प्रसाद,
अख्तर हुसैन अंसारी, संचिता कुमारी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार,
संजीव कुमार, इंदिरा कुमारी, राम शंकर प्रसाद सिंह, बद्रे आलम गजाला, जहुर
रहमान, संगीता कुमारी, दिलीप कुमार, पिंकी कुमारी, आशा कुमारी, सुनीता
कुमारी, अजय कुमार सिन्हा, महफुज आलम, उमेश कुमार और पुष्पलता सिन्हा शामिल
हैं।