ग्रेड चार में प्रोन्नत शिक्षकों का वेतन निर्धारण शीघ्र : भूतनाथ रजवार

0
IMG-20231216-WA0001

ग्रेड चार में प्रोन्नत शिक्षकों का वेतन निर्धारण शीघ्र : भूतनाथ रजवार

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की डीएसई से वार्ता

डीजे न्यूज, धनबाद : शुक्रवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद जिला का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षक अधीक्षक भूतनाथ रजवार से उनके कार्यालय में मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने

विगत 28 नवंबर को दिए गए अपने पांच सूत्री मांगों पर हुई अद्यतन प्रगति के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक से वार्ता की। ज्ञात हो कि संगठन के द्वारा निदेशालीय पत्रांक 770 दिनांक 05/10/2023 एवं इसके संशोधन पत्र 866 दिनांक 14/11/2023 के आलोक में विभिन्न ग्रेडों में यथा ग्रेड 03, 04 एवं 07 में प्रोन्नति, सरप्लस शिक्षक स्थानांतरण के लिए प्रकाशित विसंगतियुक्त सूची के आलोक में प्राप्त आपत्ति पर सम्यक विचारोपरांत ही शिक्षा अधिकार अधिनियम में वर्णित प्रावधान के आलोक में स्थानांतरण प्रक्रिया का निष्पादन, ग्रेड 04 में प्रोन्नत शिक्षकों को कैंप आयोजित कर वेतन निर्धारण, एक शिक्षकीय विद्यालय में शिक्षक का पदस्थापन एवं कोरोना काल के समय का मध्याह्न भोजन योजना का प्रतिपूर्ति भत्ता भुगतान में उत्पन्न विषम परिस्थिति के आलोक में आवश्यक पहल आदि विषय शामिल थे। जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा ग्रेड 04 में प्रोन्नति के लिए औपबंधिक वरीयता सूची का प्रकाशन 2 दिसंबर को ही कर दिए जाने की जानकारी दी गई। संगठन के द्वारा ग्रेड 03, 04 एवं 07 में प्रोन्नति के लिए औपबंधिक वरीयता सूची का शीघ्र प्रकाशन कर प्रोन्नति देना एवं अप्रैल 2023 में ग्रेड 04 में प्रोन्नत शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन निर्धारण के विषय पर जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा शीघ्र निष्पादन करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंद किशोर सिंह, राजकुमार वर्मा, शंभू शरण अम्बष्ट, अशोक कुमार, लल्लू तांती, रामलखन कुमार, जनकलाल विश्वकर्मा, मदन प्रसाद नायक आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *