संत जेवियर उच्च विद्यालय गादी टुंडी ने टॉपर छात्रा को किया सम्मानित

0
IMG-20221001-WA0094

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
संत जेवियर उच्च विद्यालय गादी टुंडी में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन विद्यालय सभागार मे किया गया। सर्वप्रथम इस वर्ष दसवीं बोर्ड में राज्यभर में तीसरा स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा रीना कुमारी को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर जय प्रकाश डिसुजा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के विकास में सहयोग करने का आग्रह किया एवं कई दिशा निर्देश दिए। अभिभावकों ने भी अपनी बातें विद्यालय प्रबंधन के समक्ष रखा। साथ ही अभिभावकों ने विद्यालय मे प्लस टू की पढ़ाई के लिए विचार करने का आग्रह किया। इसके बाद बच्चों के बीच तिमाही परिक्षाफल वितरण किया गया। मौके पर चन्दन टुडू, जीवन रजक, धनंजय कुमार, मिस मिनाक्षी, मानोरमा, एंजल, शहजाद अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *