संत रैदास ने समाज को एक सूत्र में बांधकर चलने के लिए किया प्रेरित : सुरेश साव

0
IMG-20230213-WA0021

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सन्त रैदास के उपदेश समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अपने आचरण तथा व्यवहार से यह प्रमाणित किया है कि मनुष्य अपने जन्म तथा व्यवसाय के आधार पर महान नहीं होता है। विचारों की श्रेष्ठता, समाज के हित की भावना से प्रेरित कार्य तथा सद्व्यवहार जैसे गुण ही मनुष्य को महान बनाने में सहायक होते हैं। ऐसे विचारधारा के धनी संत रैदास को शत शत नमन जिन्होंने समाज को एकसूत्र में बाँध कर चलने के लिए प्रेरित किया। उक्त बातें, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने संत रैदास जी की जयंती बदडीहा के गपय हरिजन टोला में मानते हुए कहा।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुरेश साव के साथ मण्डल अध्यक्ष अनिल वर्मा, नागेश्वर दास, गंगाधर दास, मनोज तुरी, मोहन दास, मनोज जोशी, नकुल तुरी जीतन दास, लालमुनि दास, रवि मंडल, उमेश मंडल, पप्पू राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *