अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और सहायता के लिए साहू समाज प्रतिबद्ध : बाल गोविंद
अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और सहायता के लिए साहू समाज प्रतिबद्ध : बाल गोविंद
खुखरा में साहू समाज के मिलन समारोह में गरीबों की मदद और समाज को संगठित करने पर जोर
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : तौलिक साहू समाज ने रविवार को खुखरा में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने भाग लिया। उन्होंने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए बाल गोविंद साहू ने कहा कि साहू समाज गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिले के हर क्षेत्र में मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और समाजसेवा के कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस मौके पर समाज के अन्य वक्ताओं, जिनमें श्याम प्रसाद, शिवनाथ साहू, मनोहर साहू, सहदेव साहू, मनोज साहू, सुरेश साहू और सिंटू साहू शामिल थे, ने भी समाजसेवा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने लोगों से वृद्धों की सेवा और गरीबों की मदद करने का आह्वान किया।
बता दें कि साहू समाज प्रत्येक प्रखंड में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक करने और गरीबों के बीच सामग्री वितरण का कार्य कर रहा है। समाज के प्रयासों को प्रशासन द्वारा भी सराहा गया है।