फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बने गिरिडीह के साहिल राऊत
फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बने गिरिडीह के साहिल राऊत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : फाइन आर्ट के क्षेत्र में गिरिडीह व झारखंड स्तरीय कई प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले गिरिडीह के कलाकार साहिल राऊत ने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में फेस पेंटिंग बनाकर प्रथम पुरस्कार जीता।
इस पूरे महोत्सव में फेस पेंटिंग चर्चा का विषय बनी।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में टेक्सटाइल डिजाइन के 4th सेमेस्टर के छात्र साहिल ने बताया कि आज के समय में समुद्र में कचरा डालकर हम सब समुद्री जीवन को बर्बाद कर रहे हैं।
इससे पानी का ऑक्सीजन लेवल घट रहा है और पानी में रहने वाले जीवों की मृत्यु हो रही है।
समुद्र में पाए जाने वाले सफेद मोती अपना रंग बदल रहे हैं।
इसलिए यह पेंटिंग समुद्री जीवन की खूबसूरती और प्रदूषण के
होने वाले प्रभाव को दिखाती है।
इस अवसर पर बीबीसी रोड निवासी पिता नरेश राऊत, माता कविता राऊत, संकल्प के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर व व्याख्याता सोमनाथ केसरी एवं उनके दोस्तों परिजनों ने बधाई दी है।