संरक्षा आयुक्त ने किया ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का निरीक्षण

0
IMG-20250110-WA0100

संरक्षा आयुक्त ने किया ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का निरीक्षण

डीजे न्यूज, हाजीपुर: पूर्वी सर्किल कोलकाता के संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा ने शुक्रवार को धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 06 किमी लंबे नव-दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में संरक्षा आयुक्त ने पहले फफराकुन्ड से ओबरा डैम तक मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया । इसके उपरांत स्पेशल ट्रेन द्वारा फफराकुन्ड से ओबरा डैम तक स्पीड ट्रायल भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।  इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  कमल किशोर सिन्हा एवं निर्माण विभाग तथा धनबाद मंडल के उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे ।

विदित हो कि 160 किलोमीटर लंबे रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 154 किमी का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है । आज 6 किमी लंबे ओबरा-फफराकुंड रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण के साथ ही यह परियोजना पूर्ण हो गयी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *