सचिन कुमार महतो व रिंकी कुमारी ओवर आल चैंपियन

0
IMG-20240112-WA0015

सचिन कुमार महतो व रिंकी कुमारी ओवर आल चैंपियन

शक्ति कालेज में तीन दिनी वार्षिक खेलकूद का समापन 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कालेज सिजुआ में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह युवा महोत्सव में ओवर आल चैंपियन के खिताब पर सचिन कुमार महतो (बालक वर्ग) तथा रिंकी कुमारी (बालिका वर्ग) ने कब्जा जमा लिया। महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को कालेज परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीआइटी सिंदरी के निदेशक डा. पंकज राय, बीआइटी सिंदरी के सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार मिश्रा  ने विजेता व उपविजेता  प्रतिभागियों को सम्मानित किया। निदेशक पंकज ने कहा कि‌ सोशल मीडिया में व्यस्त रहकर बच्चे अपना कीमती समय बरबाद कर रहे हैं। खेलकूद से जीवन में बहुत से बदलाव लाए जा सकते हैं। शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है।  विधायक मथुरा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार नौकरी के दरवाजे खोल दी है। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य डा. अरुण कुमार महतो ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। शक्ति ग्राम विकास संघ के रंजीत महतो, पूर्व मुखिया गजाधर महतो, रामेश्वर महतो, बसंत महतो, आनंद महतो, सुमित महतो, शिबू सोरेन डिग्री कालेज के प्राचार्य गौरांग भारद्वाज, राजगंज इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार,  रंजीत दसौंधी आदि थे।

ये रहा परिणाम:

100 मीटर दौड़: सचिन कुमार महतो, श्याम कुमार रजक, सुमित कुमार महतो क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय। बालिका वर्ग में रिंकी कुमारी, संध्या कुमारी, मुनमुन कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय ।

लंबी कूद: रुस्तम कुमार रजवार, सुमित कुमार गोप, सचिन कुमार महतो तथा बालिका वर्ग में रिंकी कुमारी, संगीता कुमारी। बैडमिंटन में रवि कुमार पासवान और रोहित कुमार पासवान विजेता, बालिका वर्ग में रोशनी और गुनगुन विजेता।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *