फाइनल में भिड़ेगी एस ईसीएल तथा ईसीएल की टीम
फाइनल में भिड़ेगी एस ईसीएल तथा ईसीएल की टीम
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में एस ईसीएल बिलासपुर बनाम ईसीएल सांकतोड़िया के टीम के बीच भिड़ंत होगी। बुधवार को सिजुआ स्टेडियम में खेले ग ए पहले सेमीफाइनल में बिलासपुर ने मेजबान धनबाद को जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सांकतोड़िया ने संबलपुर को पराजित कर दिया। एस ईसीएल बिलासपुर की टीम ने मेजबान बीसीसीएल धनबाद को 2-1 से हराया। खेल के दूसरे मिनट में ही बिलासपुर के नील कुमार ने पहला गोल कर टीम के इरादे जता दिए। 36 वें मिनट पर प्रमोद कुमार ने विपक्षी के जाल में गेंद डालकर टीम को बढ़त दिला दी। फाइनल में पहुंचने के लिए बीसीसीएल के खिलाड़ियों ने भी दमखम दिखाया। 44 वें मिनट पर बीसीसीएल के खिलाड़ी प्रशांत को मौका मिला और उसने गोल करने में कोताही नहीं बरती, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। निर्णायक देवाशीष, असीम सरकार, सुमन मजूमदार थे। दूसरे मैच में ईसीएल सांकतोड़िया ने पेनाल्टी शूट आउट के सहारे एमसीएल संबलपुर को 3-1 से पराजित कर फाइनल में पहुंची। 43 वें मिनट पर ईसीएल के बुधन मुर्मू ने पहला गोल किया। 60 वें मिनट पर संबलपुर के सुनील मुर्मू ने गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक बराबरी पर रहने के बाद निर्णायक ने पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया, जिसमें सांकतोड़िया की टीम ने जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका में देवव्रत, सुजय मंडल, ए बोस थे। गुरुवार को दोनों टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।