रैयतों ने नौकरी और मुआवजे के लिए दिया धरना

0
IMG-20220826-WA0000

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : बांसजोडा गडेरिया के ग्रामीण एकता के तत्वावधान में गुरुवार को रैयतोंऔर ग्रामीणों ने जमीन के एवज में नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर बांसजोडा कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा धरना दिया। ग्रामीण और रैयतों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक वह एक छटांक जमीन पर कोयले का उत्पादन नहीं होने देंगे। कोलियरी पीओ द्वारा 29 अगस्त को इस बाबत वार्ता करने का आश्वासन देने के बाद रैयतों का धरना समाप्त हो गया। रैयत और ग्रामीण लोयाबाद स्थित बांसजोडा कोलियरी कार्यालय पहुंचे। अपनी मांगों के समर्थन में और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं पर धरना पर बैठ गए ।रैयतों ने कहा कि बांसजोडा मौजा में उनलोगों की कुल 272 एकड जमीन है। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा आधी जमीन पर कोयले का उत्पादन कर लिया गया है। रैयतों की जमीन जबरन हड़पा जा रहा। प्रबंधन कहता है कि जमीन बीसीसीएल की है लेकिन कागजात नहीं दिखाती है। 29 अगस्त को वार्ता सफल नहीं रहा तो वे लोग आगे आंदोलन करेंगे। धरना पर कोकिल महतो, रामप्रवेश गुप्ता, जय सिंह, सुरेश सिंह, बिनोद सिंह महेश सिंह, महेश दास, राजू रवानी, नरेश सिंह, रमेश सिंह, हरि सिंह मुकेश सिंह, बिनोद पासवान, जीतू बरनवाल,सिविल सिंह सहित अन्य लोग बैठे थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *