हेमंत सरकार के खिलाफ ग्रामीण भाजपा आठ प्रखंडों पर करेगी प्रदर्शन
डीजे न्यूज, धनबाद :आगामी सात से तेरह नवम्बर तक धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की ओर से जिले के आठ प्रखंड मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, कार्यक्रम के जिला प्रभारी चंदनकियारी के विधायक सह एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाऊरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह की उपस्थिति में जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों, भाजपा मंडल अध्यक्षों, चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पार्टी से जुड़े जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार सभी मोर्चों पर फेल है । राज्य की स्तिथि बदत्तर है । कई प्रकार की घोटालों में सरकार घिरी हुई है। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जनता की ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किये जा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रखंड मुख्यालय में घेराव को ऐतेहासिक बनाने की अपील की। जिला प्रभारी विधायक अमर कुमार बाऊरी ने कहा कि यह निक्कमी सरकार का पतन निश्चित है। आज पूरे प्रदेश में लूट खसोट चल रहा है । जनता को कोई काम नहीं हो रहा है ।लगभग एक महीने से राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर जिससे आम जनता को जाति आय आवासीय जैसे जरूरी प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कतें आ रही है लेकिन सरकार कान में तेल डाल कर सोयी हैं। सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जनसहयोग से जोरदार प्रदर्शन करें। निरसा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि आज हेमंत सोरेन की सरकार में सर्वाधिक खनिज सम्पदाओं की लूट हो रही है। कोयला, लोहा, बालू की तस्करी खुलेआम हो रही है। इस लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रखंड स्तर पर जोरदार प्रदर्शन पार्टी करेगी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश स्तरीय मुद्दों के साथ साथ स्थानीय जन समस्याओं को भी इस प्रदर्शन कार्यक्रम में उठाया जायेगा । जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि हजारों की संख्या में सभी प्रखंड मुख्यालयों पर अभूतपूर्व प्रदर्शन और घेराव किया जायेगा । उन्होंने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन, सुखाड़ पर सरकार की चुप्पी, विकास कार्य ठप्प सहित स्थानीय मुद्दों को भी कार्यक्रम में रखा जायेगा । संचालन जिला महामंत्री निताय रजवार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिनेश सिंह ने किया । बैठक में चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलू बाऊरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत,घनश्याम ग्रोवर, रमेश महतो, मंत्री अमर मंडल, अनिल यादव, फिरोज दत्ता, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महादेव कुम्भकार, एस सी मोर्चा के प्रकाश बाऊरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जहीर अंसारी, किसान मोर्चा के राजेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, धर्मेन्द्र महतो,जीप सदस्य विकास महतो,संजय सिंह, जेबा मरांडी, विजयी रवानी, मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, सुनील मंडल, आशुतोष पाल, सुजीत चौधरी, अरविंद पाठक,मंटू रवानी,आशीष मुख़र्जी, गोपाल भारती, बृहस्पति पासवान, अवध चौधरी, समीर साहू, राजकिशोर महतो, टेकलाल महतो आदि मौजूद थे ।