ग्रामीण भाजपा 18 शिवालयों में करेगी महाकाल लोक का लोकार्पण

0

डीजे न्यूज, धनबाद :
11 अक्टूबर मंगलवार को “महाकाल लोक” लोकार्पण कार्यक्रम के तहत धनबाद ग्रामीण जिले के 18 मंडलों के प्रमुख शिवालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह जानकारी भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी और मोर्चा के जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक में दी। वर्चुअल बैठक में निरसा की विधायक-सह-प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेन गुप्ता, जिला प्रभारी मनोज महतो बाजपेयी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह ,सिन्दरी विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी सहित उपरोक्त अपेक्षित लोगों ने भाग लिया।
बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण आज देश में अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण,काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य गलियारा का निर्माण,केदारधाम का कायाकल्प,चार धाम यात्रा को विश्व स्तरीय बनाना,करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण एवम भक्तों के लिए वीसा के नियमों का सरलीकरण,बुध सर्किट एवं जैन सर्किट का निर्माण आदि कार्य हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और धरोहर को आगे बढ़ाने का काम किया है। भारत को विशिष्ट पहचान दिलाने की भूमिका अदा की है।
11 अक्टूबर को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक यह कार्यक्रम बड़े पर्दे पर उस क्षेत्र के धर्माचार्य,साधु-संत,विशिष्ट जन तथा आम ग्रामीणों के साथ मिलकर महाकाल मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम देखेंगें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी संबंधित मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी को दी गयी है।इसके अलावे जिला स्तर से सभी मंडलों के लिए एक कार्यक्रम प्रभारी भी बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ग्रामीण जिले में निवास करने वाले सभी प्रदेश एवं जिला स्तरीय नेताओं को भी कार्यक्रम को सफ़ल बनाने की जिम्मेवारी प्रदेश स्तर से दी गयी है।कार्यक्रम के पूर्व मंदिरों में पूजा अर्चना भी की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *