ग्रामीण भाजपा ने दिखाई ताकत, किया जोरदार प्रदर्शन

0
IMG-20220426-WA0070

डीजे न्यूज, चिरकुंडा, धनबाद : सरकार के संरक्षण में कोयला तस्करी, बिजली एवं पानी संकट को लेकर ग्रामीण जिला भाजपा ने मंगलवार को चिरकुंडा में जुलूस निकाला और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भाजपाइयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हेमंत सोरेन से गद्दी छोड़ने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के बहाने ग्रामीण भाजपा ने अपनी एकजुटता एवं ताकत का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में
धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धर्मजीत सिंह एवं चिरकुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी मुख्य रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सांसद सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। भाजपा भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी। हेमंत सरकार जनता का सम्मान करे और जनहित का काम करे। यदि ऐसा नहीं करेगी तो
जनता के लिए भाजपा आती है, गद्दी खाली करो। पूर्व मंत्री व विधायक अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताया। विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि बिजली, पानी तक यह सरकार जनता को दे नहीं पा रही है। धर्मजीत सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार को भाजपा उखाड़ फेंकेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह एवं संचालन निताई रजवार ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन संजय महतो ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद चौक चिरकुंडा से शहीदों की प्रतिमा पर अतिथिगण द्वार माला अर्पण के साथ किया गया।
इसके बाद जुलूस निकाला। पूरे चिरकुंडा नगर में भ्रमण करते हुए जुलूस
बिजली बोर्ड कार्यालय के समीप सभा मे तब्दील हो गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *