रेल हादसे में दिवंगत 288 यात्रियोंं को ग्रामीण भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
रेल हादसे में दिवंगत 288 यात्रियोंं को ग्रामीण भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहेगी भाजपा : ज्ञान रंजन
डीजे न्यूज, धनबाद : उड़ीसा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में अब तक दिवंगत 288 लोगों के आत्मा की शांति के लिए धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की ओर से दो मिनट का मौन रहकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि इस घटना में घायलों की संख्या 747 है। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। यह पहला अवसर है जब देश के प्रधानमंत्री ने रेलवे के घटनास्थल का दौरा किया हो। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल के गोविंदपुर स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि भाजपा परिवार इस रेल दुर्घटना से मर्माहत है और पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। भगवान से अभी मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं । शोकसभा में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल, घनश्याम ग्रोवर, महामंत्री दिनेश सिंह, निताय रजवार, मीडिया प्रभारी रति रंजन गिरि, सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, काजल नाग, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, मोहन कुम्भकार, ओम प्रकाश बजाज, मंटू रवानी, टेकलाल महतो,राजेश शर्मा ,बाबू भगत, कार्तिक मिश्रा आदि शामिल थे।