120 बच्चियों संग ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष ने देखी द केरला स्टोरी।

0
IMG_20230609_164115

डीजे न्यूज धनबाद:झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को केरला स्टोरी दिखाने के अहवाह्न पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने आज टुंडी विधान सभा क्षेत्र के गोमो, तोपचांची तथा राजगंज के 120 बच्चियों के साथ फिल्म द केरला स्टोरी देखी। इस दौरान सिन्हा ने सभी बच्चियों से एक एक करके परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म सिर्फ एक राज्य की कहानी नहीं है। देश के कई राज्यों में इस तरह की आतंकवादी साजिश रची जा रही है जिससे झारखंड भी अछूता नहीं है। इस फिल्म से हम सबों को जो मेसेज मिला है, उसे अपने साथी सहेलियों को भी बताना है। ज्ञात हो कि भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने पिछले दिनों गोमो में हिंदू समराज्य दिवस पर आयोजित सभा में वादा किया था कि हम 100 बच्चियों को धनबाद शहर के प्रसिद्ध प्रभातम मॉल में फिल्म द केरला स्टोरी दिखाएंगे जिसे आज उन्होंने पूरा किया।इस दौरान सरोज महतो, उत्तम मंडल, सूरज सोनी, गौतम साव, मनोज लाल तुरी दीपक जी,चंदन जी ,शतीस जी,गोपाल जीआदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *