पाण्डेयडीह में बवाल, पथराव व वाहनों में तोड़फोड़
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शहर के पांडेडीह मेग्जिनिया में शुक्रवार की रात को डीजे की धुन पर डांस कर रहे युवकों ने गाड़ी से हॉर्न मारने पर जमकर बवाल किया। इसके बाद दो गुटों के बीच झड़प हो गई। तुरंत काफी संख्या में ग्रामीण हरवे हथियार के साथ मौके पर पहुंच कर पथराव व गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गांव में स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया। मारपीट की इस घटना में चंदन बहादुर, पिंटू यादव, मनोज कुमार घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जन्हा से चिकित्सकों ने युवकों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मेग्जिनिया में शहर के कुछ युवक अपने परिजनों के घर होली मनाने के लिए गए हुए थे। गांव में होली का माहौल था और गांव के युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहें थे। इसी दौरान शहर से पहुंचे युवक गाड़ी से हॉर्न मारने लगे। इसी दौरान मामूली बात को लेकर युवकों के बीच कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते एक पक्ष के युवकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के भी युवकों ने गाली – गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आस – पास के काफी संख्या में ग्रामीण हरवे हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए। मारपीट करने वाले युवकों को खदेड़ना शूरू कर दिया। इसी बीच कुछ युवक पथराव करने लगे। इसके बाद कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद 4 चार पहिया वाहन ओर 3 बाइक में तोड़फोड़ की। इधर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।