सीक को लेकर लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में हंगामा

0
IMG-20220523-WA0053

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में सोमवार को सिक छुट्टी को लेकर कर्मियों ने जमकर हंगामा किया।जनता मजदूर संघ के नेता भी मजदूरों के समर्थन में उतर आए।अस्पताल डिप्टी सीएमओ यूके सिन्हा का घेराव कर दिया। मजदूरों ने कहा कि सीएमओ सिन्हा तुगलकी फरमान जारी कर दिया। बताया गया कि सीएमओ 6 दिनों से अधिक सिक वाले मजदूरों का एलाव पर रोक लगा रखा था।विभन्न कोलियरियों के 13 मजदूर सिक एलाव कराने के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे थे।सुबह में जब सीएमओ अस्पताल पहुंचे तो चक्कर काट रहे सभी मजदूर अस्पताल परिसर में नारेबाजी करने लगे। सीएमओ पर गम्भीर आरोप भी लगाने लगे,कहा सीएमओ अपने फायदे के लिए सिक छुट्टी एलाव पर जानबूझकर कर रोक लगाया है।करीब एक घटने तक नेताओ मजदूरों और सीएमओ के बीच नोकझोक होती रही। जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय यादव व सचिव रामेश्वर सिंह ने सीएमओ से कहा कि अगर 6 दिनों से अधिक वाले छुट्टी पर रोक है तो नोटिस क्यों नही लगाया गया,ताकि मजदूरों को जानकारी हो सके।हालांकि सीएमओ ने कहा कि मजदूर सिक छुट्टी के नाम घूमते रहते है।पार्टी करते हैं।ये लोग सिक छुट्टी का दुरूपयोग करते हैं।इसलिए 6 दिन से अधिक छुट्टी वाले मजदूरों को एलाव करने के लिये कोलियरी फार्मासिस्ट को मना किया गया था।सीएमओ ने यह भी कहा कि अधिक छुट्टी तक सिक एलाव नही कर सकते,अगर मजदूरों की बीमारी बढ़ गई तो जवादेह सीएमओ और चिकित्सको को ही होना पड़ेगा। हालांकि हंगामे के बाद नेताओ और सीएमओ के बीच वार्ता हुई,वार्ता में सीएमओ नसीहत देकर सभी 13 मजदूरों को एलाव कर दिया।तब जाकर मामला शांत हुआ।ज्ञात हो कि देरी की वजह से मजदूरों का दो से तीन दिन हाजरी नुकसान हो गया। हालांकि कुछ मजदूरों ने कहा कि सिक छुट्टी में पैसे का खेल है। हंगामा में रमेश्वर सिंह,विजय यादव,मुन्ना यादव,राजदेव मोची,जीतू पासी,श्रवण यादव,नईम अंसारी,फकीरा यादव,सत्येन्द्र चौहान सहित दर्जनो कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *