बारिश की पानी निकासी को लेकर पूर्वी टुंडी में बवाल
पुलिस हस्तक्षेप से सलटा विवाद
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है सभी जलाशयों से लेकर खेत खलिहानों तक जलमग्न हो गया है। जल-जमाव को लेकर सोमवार को लटानी पंचायत अंतर्गत शंकरडीह गांव में ग्रामीणों में विवाद हो गया। इसकी सूचना पूर्वी टुण्डी पुलिस को हुई। मौके पर पुलिस गश्ती दल के पहुंचने के बाद ग्रामीणों का विवाद समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण शंकरडीह गांव में जल-जमाव हो गया और कई घरों में पानी घुसने लगा। लगातार बारिश के बीच पानी और बढ़ता जा रहा था जिसके बाद पीड़ित लोग जल निकासी के लिए जेसीबी से नाली बनाकर जल निकासी करना चाह रहे थे। इसी पर विवाद हो गया जिनके घरों के सामने से नाली बनाई जा रही थी वे इसका विरोध कर रहे थे। मामला तनावपूर्ण होता देख किसी ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता एवं अंचलाधिकारी द्वारा पूर्वी टुण्डी थाना को दी गई कराई गई।