आधा दर्जन विद्यालयों को आरटीई से मान्यता, शहरी क्षेत्र के 43 व ग्रामीण क्षेत्र के 26 विद्यालयों को मापदंड पूरा करने का नोटिस
डीजे न्यूज, धनबाद :
शनिवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सभी मापदंड पूरा करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के पांच व शहरी क्षेत्र के एक विद्यालय को आरटीई के तहत मान्यता प्रदान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वहीं शेष 69 विद्यालयों को मापदंड पूरा करने के लिए नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया।
सभी मापदंड पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की संत जॉन डी ब्रिटो स्कूल जीतपुर गोमो, क्रेडो वर्ल्ड स्कूल आमाघाटा, अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा, एकलव्य मद्य विद्यालय सहराज, डी-नोबिली स्कूल गोमो व शहरी क्षेत्र के लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी को मान्यता प्रदान की गई। इन विद्यालयों ने विद्यालय के नाम एक लाख रुपए का सावधी जमा, भूमि निबंधन, भवन नक्शा की स्वीकृति, आरटीई नियमावली के अनुसार विद्यालय प्रबंध समिति का गठन, खेल का मैदान, अग्निशमन की सुविधा (प्रमाण पत्र के साथ) सहित अन्य मापदंड को पूरा किया है।
शेष 69 विद्यालयों की समीक्षा में विद्यालय के नाम एक लाख रुपए का सावधी जमा नहीं करना या भवन नक्शा की स्वीकृति सक्षम प्राधिकार से नहीं होना अथवा अग्निशमन की सुविधा (प्रमाण पत्र के साथ) उपलब्ध नहीं होना व भूमि की निबंधन स्तिथि मापदंड के अनुरूप नहीं होने के कारण, वैसे विद्यालयों को शीघ्र सभी मापदंड पूरा करने के लिए नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया। इसमें शहरी क्षेत्र के 43 व ग्रामीण क्षेत्र के 26 विद्यालय शामिल है।
समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि 56 विद्यालयों के पास अग्निशमन सुविधा के संबंध में प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है व डॉ पीएल इंटरनेशनल स्कूल पूर्वी टुंडी, संत जेवियर उच्च विद्यालय टुंडी तथा डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल नावागढ़ में अग्निशमन की सुविधा ही नहीं है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जितने विद्यालय एनओसी पर चल रहे हैं वे लीज डीड बनाने की प्रक्रिया को पूरा करें। वहीं जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जिन विद्यालयों में अग्निशमन सुविधा के संबंध में प्रमाण पत्र नहीं है, उसकी जांच करें। जिन विद्यालयों के भवन का नक्शा सक्षम प्राधिकार से स्वीकृत नहीं है वे उसे स्वीकृत कराने के लिए शीघ्र उस दिशा में कदम उठाए। सभी मापदंडों को पूरा करने के बाद विद्यालयों को आरटीई के तहत मान्यता प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों में अग्निशमन सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान विधायक धनबाद राज सिन्हा ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) को मान्यता देना है। उन्होंने इस संबंध में सभी विद्यालयों को सूचित करने का अनुरोध किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, सांसद धनबाद के शिक्षा प्रतिनिधि रणविजय सिंह, विधायक झरिया के प्रतिनिधि केडी पांडेय, विधायक टुंडी के प्रतिनिधि पवन कुमार महतो, विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि कुमार महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, शिक्षाविद टुंडी शिव पुकार उपाध्याय व अन्य लोग उपस्थित थे।