पेंशन योजना के मृत लाभुकों के बैंक खाते से वसूले गए 34 लाख रुपये

0
IMG-20231118-WA0024

पेंशन योजना के मृत लाभुकों के बैंक खाते से वसूले गए 34 लाख रुपये

डीजे न्यूज, धनबाद : समाहरणालय के सभागार में शनिवार को हुई सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति एवं कल्याण शाखा की समीक्षात्मक बैठक के दौरान विभिन्न पेंशन योजना के मृत तीन‌ सौ से अधिक लाभुकों के बैंक खाते से 34 लाख रुपए से अधिक की राशि वसूली ग ई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीसी वरुण रंजन ने उक्त निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा के निदेशक नियाज़ अहमद ने डीसी को बताया कि उनके निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बैंक खाते में पेंशन की राशि जाने वाले 22 सौ लाभुकों को चिह्नित किया गया। इसमें तीन सौ मृत लाभुकों के बैंक खाते से 34 लाख रुपए से अधिक की राशि वसूली गई। यह वसूली झारखंड में सर्वाधिक है। अन्य लाभुकों के खाते से राशि वसूल करने का अभियान जारी रहेगा और दिसंबर माह के अंत तक शेष बैंक खातों से राशि को वसूल कर लिया जाएगा। आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद में लगभग 50 हजार से अधिक राशन कार्ड धारी राशन नहीं उठा रहे। साथ ही धोती, साड़ी एवं लुंगी वितरण में भी वे रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके लिए उपायुक्त ने विगत तीन से पांच साल तक राशन नहीं उठाने वाले लोगों का नाम विलुप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे लोगों के नाम विलुप्त होने पर योग्य लाभुक को राशन कार्ड जारी किया जा सकेगा और वह राशन का उठाव कर सकेंगे। वैसे राशन कार्ड धारी जो विगत 6 माह अथवा 1 साल से राशन नहीं उठा रहे हैं उनकी सूची बनाकर समाचार पत्रों के माध्यम से उनको नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। कल्याण शाखा की समीक्षा के दौरान उपयुक्त ने प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान 30 नवंबर तक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान 10 दिसंबर तक कर देने का निर्देश दिया। वहीं मुख्यमंत्री पशुधन योजना में स्वीकृति प्रदान कर 10 दिसंबर तक डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर (डीबीटी) करने तथा छात्रों को साइकिल प्रदान करने के लिए छात्रों का सत्यापन करने के बाद डीबीटी की प्रक्रिया शुरू करने, जाहेर स्थान घेराबंदी के लिए लाभुक समिति का गठन कर इस वित्तीय वर्ष में कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। निदेशक एनईपी इंदु रानी, आपूर्ति शाखा के संदीप कुमार के अलावा सभी मार्केटिंग ऑफिसर आदि तथा मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *