बंगाल-झारखंड की ट्रेनों के रूट बदलेंगे, रद होगी कई ट्रेनें

0

डीजे न्यूज, देवघर : बाबा नगरी देवघर और घोरमारा के बीच अंडरपास का निर्माण होगा। रेलवे ने इसके लिए ट्रैफिक ब्लाक लेने की घोषणा कर दी है। 25 जून को सुबह आठ से शाम चार बजे तक ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान इस रूट पर ट्रेनें नहीं चलेंगी। 03781 दुमका – जसीडीह पैसेंजर और 03782 जसीडीह -दुमका पैसेंजर 25 जून को रद रहेगी। 03081 जसीडीह- रामपुरहाट पैसेंजर को बासुकीनाथ से रामपुरहाट तक चलाया जाएगा। 03082 रामपुरहाट – जसीडीह पैसेंजर रामपुरहाट से बासुकीनाथ तक ही चलेगी। दूसरी ओर, धनबाद से हावड़ा रेल मार्ग पर शक्तिगढ़ स्टेशन और शक्तिगढ़ से गंगपुर सेक्शन के बीच 25 से 27 जून तक डेढ़ घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लेने की घोषणा की गई है। दोपहर 12:55 से 2:25 तक ब्लाक के कारण इस रूट की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। हावड़ा से बर्द्धमान के बीच चलने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। अजीमगंज से हावड़ा जानेवाली कविगुरु एक्सप्रेस का रूट बदल जाएगा। ट्रेन बर्द्धमान से कमारकुंडू व डानकुनी होकर चलेगी।  ब्लाक के दौरान इस रूट की दूसरी ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं।
24 जून की रात जबलपुर से हावड़ा जानेवाली ट्रेन लेट आएगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 23 जून की रात जबलपुर से 11:40 पर चलने वाली ट्रेन एक घंटे लेट से 12:40 पर रवाना हुई। इस वजह से आज लेट से पहुंचेगी। इसके साथ ही देहरादून से हावड़ा जानेवाली उपासना एक्सप्रेस घंटों लेट से हावड़ा पहुंची है। इसके मद्देनजर 24 जून को हावड़ा से खुलने 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस के लेट से खुलने की सूचना जारी की गई है। दोपहर एक बजे खुलने वाली ट्रेन अब शाम पांच बजे रवाना होगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *