रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट
रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट
डीजे न्यूज, धनबाद : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ किया जाएगा।
30 जून को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18628/ 18627 रांची- हावड़ा- रांची एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। यह ट्रेन कोटशिला- पुरुलिया- चाण्डिल- टाटा- खड़गपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
30 जून को खुलने वाली ट्रेन संख्या 08677 बिष्णुपुर- धनबाद मेमू एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन तक जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 08678 धनबाद- बांकुड़ा मेमू एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन से खुलेगी।
30 जून को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18116 चक्रधरपुर- गोमोह मेमू एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन तक जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 18115 गोमोह- चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन से खुलेगी।