रोटरी दिवस पर रोटरी ने सीसीएल डीएवी में लगाए गुलाब के पौधे

0
IMG-20230701-WA0008

रोटरी दिवस पर रोटरी ने सीसीएल डीएवी में लगाए गुलाब के पौधे 

डॉक्टरों व चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी किया सम्मानित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के तत्वावधान में रोटरी दिवस (सत्र 2023-24 का आगाज़ ) के उपलक्ष्य पर पर्यावरण के प्रति जागरूक एवं सामाजिक कार्यो में पुनःअपनी भागीदारी को अग्रसर करते हुए सीसीएल डीएवी गिरिडीह के प्रांगण में 30 गुलाब फूल के पौधे लगाए। यह क्लब के अंतर्गत संचालित इंटरैक्ट क्लब ऑफ़ D.A.V. P.S C.C.L के द्वारा ही देख रेख किया जाएगा। इसे उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा।

मौके पर बतौर स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार, इंटरैक्ट कोऑर्डिनेटर स्वपन बनर्जी जो की आज ही सेवा निवृत हुए, इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यगण, रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष सीए दीपक सोंथालिया, सचिव सीए शंकर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षगण, सदस्यगण, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका व छात्रगण उपस्थित थे |

विदित हो की 1 जुलाई सीए डे तथा डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भी क्लब ने आज क्लब के 7 सीए सदस्यों को पुष्पगुच्छ तथा एक भेट देकर सम्मानित किया। साथ ही 3 डॉक्टर मेम्बर को भी सम्मनित किया गया और आज के दिन को यादगार बनाया गया। साथ ही साथ सेवानिवृत हुए शिक्षक सह इंटरैक्ट क्लब कोऑर्डिनेटर स्वपन बनर्जी को विगत 10 सालो से निरंतर अपने प्रयासों से इंटरैक्ट क्लब ऑफ़ D.A.V. P.S C.C.L को निखारने के लिए अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सीए दीपक कुमार सोंथालिया, सचिव सीए शंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, ज्योति प्रकाश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रंजीत लाल, निवर्तमान अध्यक्ष विकास सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष विकास शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुबोध मोदी, पूर्व अध्यक्ष उदयन बनर्जी, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया, अनिल मिश्रा, सुधीर गोयल, मनीष गुप्ता , सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सीए राकेश कुमार , डॉक्टर निखिल अग्रवाल , अनूप सरावगी, सीएरवि गाडिया, सीए आकाश रौशन , सचिन गुप्ता, राजेंद्र तरवे, दीपक चिरानिया, सीए प्रकाश दत्त का योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *