रोटरी ग्रेटर ने किया पौधरोपण, सीए व डॉक्टर सम्मानित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के तत्वावधान में रोटरी दिवस (सत्र 2022-23 का आगाज़ ) के उपलक्ष्य पर पर्यावरण के प्रति जागरूक एवं सामाजिक कार्यो में पुनः अपनी भागीदारी निभाते हुए नरेन्द्र सिन्हा चिल्ड्रेन्स पार्क एवं आसपास के स्थानों में 50 फलदार एवं औषधीय पौधे लगाए गए l मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रोटरी 3250 के जोन 21सहायक जिलापाल राजन जैनने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विदित हो की 1 जुलाई सीए डे तथा डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज क्लब के 7 सीए सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ हिब1 डॉक्टर मेम्बर को भी सम्मनित किया गया। केक काटकर आज के दिन को यादगार बनाया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष विकास सिन्हा, सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद, ज्योति प्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार सोंथालिया, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रंजित लाल, पूर्व अध्यक्ष सीए प्रकाश कुमार दत्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन सह पूर्व अध्यक्ष विकास शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुबोध मोदी, पूर्व अध्यक्ष उदयन बनर्जी, पूर्व अध्यक्ष रंजीत लाल, अनिल मिश्रा, सुदिप्तो सामंता, मनीष गुप्ता, सीए राकेश कुमार ,राजेंद्र तरवे, सीए रवि गाड़िया, सीए आकाश रौशन, अमित कुमार के अलावे रोटरी गिरिडीह के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह और रवि चूड़ीवाला भी उपस्थित थे।