रोटरी गिरिडीह का सात दिवसीय योग शिविर शुरू
रोटरी गिरिडीह का सात दिवसीय योग शिविर शुरू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह द्वारा 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक रोटरी नेत्र चिकित्सालय में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
शिविर में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी श्री नवीन कांत सिंह ने प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने पहले दिन योग के विभिन्न आसनों और उनके लाभों के बारे में जानकारी दी।
शिविर के प्रथम दिन रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, शिविर संयोजक देवेंद्र सिंह, गुणवंत सिंह मोंगिया, नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, अमित गुप्ता, जगजीत कौर, त्रिलोचन कौर सहित कई रोटरी सदस्यों ने भाग लिया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और योग के महत्व को समाज में प्रचारितकरना है। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योग के महत्व को समझा।