रोटरी क्लब आफ गिरिडीह ग्रेटर ने सीसीएल डीएवी के 26 मेघावी छात्रों को किया सम्मानित

0
IMG-20230815-WA0042

रोटरी क्लब आफ गिरिडीह ग्रेटर ने सीसीएल डीएवी के 26 मेघावी छात्रों को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रोटरी क्लब आफ गिरिडीह ग्रेटर के तत्वावधान में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल के प्रांगण में 2022-23 सेशन के कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के मेघावी छात्र जिन्होंने 90% मार्क्स से ज्यादा स्कोर किया हो CBSE की परीक्षा में उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। इसमें कुल 26 बच्चों को मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर बसाब चौधरी जनरल मैनेजर सीसीएल गिरिडीह प्रक्षेत्र एवं एसके सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर सीसीएल गिरिडीह, भैया अभिनव कुमार प्राचार्य डीएवी सीसीएल स्कूल तथा तमाम शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष CA दीपक संथालिया, सचिव शंकर अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष आरवी रघुनंदन, राजेंद्र तरवे, विकास शर्मा, CA राकेश कुमार,

अनिल मिश्रा, CA ब्रह्मदेव प्रसाद, सुबोध मोदी, अभिषेक छापरिया, सचिन गुप्ता, उदयन बनर्जी, रंजीत लाल, अनिल गुप्ता, गौरव सिंघानिया, कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, रवि गाड़िया, डॉक्टर राजेश पोद्दार आदि का योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *