रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर 

0

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर 

सेंट जॉन बिट्टो स्कूल महेशमुण्डा के स्कूली बच्चों की हुई नेत्र व दांत जांच

एक चम्मच कम, चार कदम आगे से

बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए किया प्रेरित

 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सेंट जॉन बिट्टो स्कूल, महेशमुण्डा में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने सोमवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। इस शिविर में स्कूल के बच्चों के दांतों की जांच डॉ शीतल गौरीसरिया और डॉ. सुमन कुमार ने किया। वहीं नेत्र जांच नवजीवन नर्सिंग होम की टीम ने की।

शिविर के दौरान बच्चों को स्वास्थ्य और जीवनशैली के महत्व पर आधारित एक प्रेरणादायक भाषण “एक चम्मच कम, चार कदम आगे”

राखी कोहली और शीतल गौरीसरिया ने दिया। इस भाषण ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इसके अतिरिक्तनवजीवन नर्सिंग होम के सिपाका आइसीयू द्वारा बच्चों को Basic Life Support (BLS) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिससे उन्हें आपातकालीन स्थितियों में जीवनरक्षक तकनीकों का ज्ञान हुआ। शिविर के आयोजन से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और आत्मरक्षा के प्रति समझ बढ़ी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *