रोटरी क्लब आफ गिरिडीह कपल ने मिशनरीज आफ चैरिटी में मनाया अमृत महोत्सव, अग्निशामक, फ्रीज समेत कई उपहार दिए
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
रोटरी क्लब आफ गिरिडीह कपल ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी में अपनी 75वें स्वतंत्रता दिवस परियोजना आजादी का अमृत महोत्सव को सफलतापूर्वक पूरा किया था। इस मौके पर मरीजों और बच्चों को उनके दैनिक उपयोग के लिए कुछ चीजें सौंपी। इसमें अग्निशामक- 1 छोटा और 1 बड़ा ( राखी और आरटीएन सत्यदीप सिंह द्वारा प्रायोजित),
रेफ्रिजरेटर (अनीत खंडेलवाल द्वारा प्रायोजित),
प्लास्टिक की कुर्सियां – 6 पीसी (द्वारा प्रायोजित आरटीएन गुरप्रीत और आरटीएन तरनजीत सलूजा),
बच्चों के लिए सेरेलैक और लैक्टोजन मिल्क पाउडर (आरटीएन सोनम और आरटीएन अरिहंत जैन द्वारा प्रायोजित),
तपेदिक रोगियों के लिए संगीत वक्ता (आरटीएन शीतल और आरटीएन सिद्धार्थ गौरीसारिया द्वारा प्रायोजित),
फल, बिस्कुट और मिठाई दोनों स्थानों पर वितरित (आरटीएन शालू एवं आरटीएन विकास जैन द्वारा प्रायोजित), बच्चों के लिए कपड़े और खिलौने (क्लब की सभी महिलाओं द्वारा दान किया गया)। इस मौके पर अध्यक्ष आरटीएन विकास जैन, सचिव आरटीएन सिद्धार्थ गौरीसारिया, आरटीएन एस अतविंदर सिंह सलूजा, आरटीएन तरनजीत सलूजा, आरटीएन गुरप्रीत सलूजा, आरटीएन गीत सलूजा, आरटीएन गुरविंदर सलूजा, आरटीएन रितेश तारवे, आरटीएन सोनम जैन, आरटीएन सोनिका तारवे, आरटीएन शालू जैन, आरटीएन अरिहंत जैन, आरटीएन शालिन दोका, आरटीएन शालिन दोका। खंडेलवाल, आरटीएन अनीत खंडेलवाल, आरटीएन तनवीर अहमद, आरटीएन शंकी सलूजा, आरटीएन वैभव शाहाबादी आदि उपस्थित थे।