रोटरी क्लब ने गिरिडीह कॉलेज में बनवाए दो डगआउट

0
IMG-20240619-WA0101

रोटरी क्लब ने गिरिडीह कॉलेज में बनवाए दो डगआउट 

खिलाड़ियों में खुशी का माहौल, कॉलेज परिवार ने जताया आभार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रोटरी क्लब ने गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में खिलाड़ियों के लिए दो डगआउट का निर्माण कराया है। इसका उद्घाटन बुधवार को रोटरी क्लब के जिलापाल एसपी बागेडिया और राजेश जालान ने संयुक्त रूप से किया। साथ ही रोटरी क्लब द्वारा निर्मित शौचालय का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर राजेश जालान ने कहा कि डगआउट के निर्माण से कॉलेज के खिलाड़ियों को खेलने में काफी सहूलियत होगी। कॉलेज प्रबंधन के आग्रह पर रोटरी क्लब ने इसका निर्माण किया है।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में क्लब के चेयरमैन विकास बसईवाला, आशीष तर्वे, अभिषेक जैन, राजेन्द्र बगेड़िया, अशंल जैन, मनीष बरनवाल, मयंक राजगढ़िया, रोहित जैन, चार्टेड एकाउंटेड विकास बगेड़िया, रंजना बगेड़िया, तरणजीत सिंह खालसा, सिद्धार्थ जैन, प्रदीप डालमिया, शंभू जैन, मनीष केडिया आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *