सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया रोज एट रोड कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया रोज एट रोड कार्यक्रम
डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को सिटी सेंटर चौक पर रोज एट रोड कार्यक्रम चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार के नेतृत्व में चले कार्यक्रम के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को माला पहनाकर तथा गुलाब देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ अनुरोध किया गया कि स्वयं भी यातायात के नियमों का पालन करें तथा अपने जान पहचान के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
उन्हें बताया गया कि आगे चलने वाली वाहनों से उचित दूरी बनाकर वाहन चलाएं। जागरूकता कार्यक्रम में एमवीआई अभय कुमार, एमवीआई शुभम कुमार, एमवीआई हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार तथा आईटी असिस्टेंट देवेन्द्र कुमार शामिल थे।