सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

0

सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

डीजे न्यूज,धनबाद : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र-छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार सिंह ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए युवाओं को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, अनावश्यक रूप से स्टंट नहीं करने एवं आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को सरकार की गुड सेमेरिटन पॉलिसी से अवगत कराया। जिला खेल पदाधिकारी ने हाल ही में देश में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके नियंत्रण में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।  कार्यक्रम के दौरान सभी युवाओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलाई गई। मौके पर जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, छात्र कल्याण संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ मुकुंद रविदास, डॉ अनिल सिंह, डॉ आरके तिवारी, डॉ अमूल्या, डॉ लीलावती आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *