सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में बीएलओ की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20231027-WA0003

सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में बीएलओ की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण : नमन प्रियेश लकड़ा 

बीएलओ के साथ उपायुक्त ने ली सेल्फी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक दावा-आपत्ति अवधि निर्धारित है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं BLO का उत्साहवर्धन करने के लिए 32-गिरिडीह स्थित बूथ संख्या 38 एवं 39 सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में विजिट कर उपस्थित BLO संग सेल्फी लिया तथा उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके महत्व को रेखांकित किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में आप सभी बीएलओ की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत दिनांक 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक मतदाता सूची में अपना निबंधन, सुधार एवं पुनरीक्षण अवश्य करवाएं। सभी पात्र नागरिक जो 1 अक्टूबर 2024 को या पहले 18 वर्ष के हो जायेंगे, फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में पंजीकरण करायें। साथ ही साथ उन्होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा विभिन्न पंजी की जांच की।

इसके अलावा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत #ProudOfMyBLO हैशटैग को सफल बनाने हेतु जिले सभी वरीय अधिकारियों समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी ने अपने-अपने बीएलओ के साथ ProudOfMyBLO सेल्फी अभियान में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने हेतु अपना सहयोग दिया और बीएलओ का उत्साहवर्धन किया। साथ ही निर्वाचन प्रणाली में बीएलओ की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *