गिरिडीह के सरिया में ट्रांसपोर्टर के आवास से आठ लाख की डकैती

0
IMG-20230104-WA0001

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के सरियावन क्षेत्र कार्यालय के पीछे स्थित ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल के आवास पर बीती रात हथियारबंद डकैतों ने 80 हजार नगदी समेत करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति डाका डालकर ले गए।

पीड़ित ट्रांसपोर्टर

अरुण अग्रवाल ने बताया कि वह अपने प्रतिष्ठान से शाम को करीब साढ़े छह बजे अपने घर आए थे। दरवाजा खोलने को कहा। घरवाले जब तक दरवाजा खोलते नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें देसी कट्टा व चाकू का भय दिखाकर बंधक बना लिया। इसके उसे धक्का देते हुए अंदर ले गए। परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। अरुण अग्रवाल को सभी कमरे में पहुंचकर तिजोरी, अलमीरा वगैरह खुलवाया। सोने-चांदी के जेवर ले लिए। परिजनों के मोबाइल फोन भी ले लिए जिसे घर के बाहर कुछ दूर पर चलते समय फेंक दिए। लगभग डेढ़ घंटे तक लूटपाट की। डकैतों के जाने के बाद परीजनों ने किसी तरह घटना की सूचना रात 9 बजे अपने रिश्तेदारों तथा बाजार के लोगों को दी। सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग जुटे। एसडीपीओ नौशाद आलम भी पहुंचे। बगोदर के पूर्व भाजपा विधायक नागेंद्र महतो पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने पुलिस से डकैतों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *