लोधरिया पानी टंकी में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट

0
IMG-20241024-WA0184

लोधरिया पानी टंकी में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट

बिजली विभाग और पीएचईडी के बीच प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर खींचतान

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थानाक्षेत्र अंतर्गत टुंडी-गोविंदपुर मुख्य पथ पर लोधरिया पेट्रोल पंप के सामने स्थित पीएचईडी विभाग की निर्माणाधीन पानी टंकी में बीती रात 20-25 अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने परिसर में लगे 500 केवी के ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें लगे क्वाइल और अन्य कीमती सामान लूट लिए।

सूत्रों के अनुसार, रात करीब 1 बजे अपराधियों ने पानी टंकी में घुसकर वहां के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया और उनके मोबाइल व अन्य सामान लूटकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने ट्रांसफार्मर के सभी कलपुर्जे निकाल लिए। सुबह करीब 4 बजे सुरक्षाकर्मी कमरे से बाहर निकले और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी।

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले भी पीएचईडी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में इसी प्रकार की लूट की घटना हो चुकी है, जहां अपराधियों ने नगद और ट्रांसफार्मर लूट ली थी।

घटना के बाद बिजली विभाग और पीएचईडी के बीच प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर खींचतान चल रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी और टुंडी थाना को केवल मौखिक सूचना दी गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *