भाजपा नेता के घर डकैती का प्रयास 

0
IMG-20241016-WA0111

भाजपा नेता के घर डकैती का प्रयास 

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद  : कांड्रा पंचायत के मुखिया एवं भाजपा के जिला महामंत्री धनेश्वर महतो के महुदा मोड़ स्थित आवास में मंगलवार देर रात अपराधियों ने डकैती का प्रयास किया, लेकिन गृहस्वामी की सजगता से सफल नहीं हो पाए। अपराधियों के आने की आहट पाकर गृहस्वामी धनेश्वर ने मोबाइल पर इसकी सूचना महुदा थाना को दी। कुछ ही देर में थानेदार धीरज कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच ग ए। पुलिस के आते ही अपराधी दीवार फांदकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने घर के चारों और जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इधर पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है। सूचना पाकर बुधवार को सांसद ढुलू महतो, सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो उनके आवास पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सांसद ने एसपी से फोन पर बात की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। गृहस्वामी धनेश्वर ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कुछ लोगों से  पूछताछ कर रही है। गृहस्वामी ने बताया कि दर्जनों की संख्या में अपराधियों का दल चारदीवारी फांदकर मुख्य दरवाजा तक पहुंचा। मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर डाइनिंग हॉल में प्रवेश किया। डाइनिंग हॉल के बाद स्थित तीम कमरों में घर के सदस्य थे। इसी बीच आहट सुनकर जब वह अपने कमरे से बाहर निकले तो अपराधियों पर नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल कमरे का दरवाजा बंद कर पुलिस को फोन कर दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *