तेतुलमारी में रिटायर्ड कोलकर्मी के आवास में डकैती

0
IMG-20240802-WA0042

तेतुलमारी में रिटायर्ड कोलकर्मी के आवास में डकैती

एक लाख नगदी समेत दस लाख रुपये मूल्य की जेवरात पर हाथ मारा 

डीजे न्यूज, तेतुलमारी, धनबाद : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तेतुलमारी पीएसटी रोड निवासी सेवानिवृत्त कोलकर्मी मनी महतो के आवास को नकाबपोश डकैतों ने निशाना बनाया। गुरुवार रात छह की संख्या में आये डकैतों ने हथियार के बल पर गृहस्वामी मनी व उनकी पत्नी को बंधक बनाया और एक लाख रुपये नगदी सहित दस लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी लेकर भाग निकले। डकैतों के दल ने करीब दो घंटे तक भुक्तभोगी के आवास में रहकर वारदात को अंजाम दिया। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली। पुलिस डकैतों की पहचान करने के लिए भुक्तभोगी के घर के आस-पास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात हथियारबंद डकैत कोल कर्मी के पीछे के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। करीब दो घंटे तक घर के हर कमरे की तलाशी ली। अलमीरा से नगदी सहित जेवरात लूटकर चलते बने। भुक्तभोगी ने बताया कि डकैतों ने नकदी के अलावा चार सोने का चैन, तीन जोडा सोने के हाथ का कंगन, तीन गले का नेकलेस, तीन जोडा चांदी की पायल, तीन जोड़ा कान का फूल, दो मोबाइल फोन सहित अन्य किमती समान अपने साथ ले गए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *