टुंडी में बिजली महोत्सव मंगलवार को, 25 वर्षों का तैयार हो रहा रोडमैप
डीजे न्यूज, धनबाद :
विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विद्युत मंत्रालय, झारखंड सरकार के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बिजली क्षेत्र में आगामी 25 वर्षों का रोड मैप तैयार करने के उद्देश्य से उज्जवल भारत उज्ज्वल भविष्य @2047 के तहत मंगलवार, 26 जुलाई को टुंडी प्रखंड कार्यालय में दिन के 11 बजे से इसका आयोजन किया जाएगा।
समारोह के लिए दामोदर वैली कोरपोरेशन (डीवीसी) के उप मुख्य अभियंता अभिजीत चक्रवर्ती व उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह धनबाद जिले के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं।
समारोह में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला मुख्यालय के पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय लोग उपस्थित रहेंगे।
उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य @2047 कार्यक्रम में ग्रामीणों को देश में मौजूदा बिजली परियोजनाएं, भविष्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति, सोलर एनर्जी, बिजली विभाग की योजनाओं आदि के बारे में विडीयो फिल्म व बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम बताया जाएगा।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।