बिना मुआवजा दिए नहीं होने देंगे सड़क चौड़ीकरण कार्य : विदेश
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गोविन्दपुर साहेबगंज सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता, फोरलेनिंग के अधिग्रहण, मुआवजा तथा 70% स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की माँग को लेकर किये जा रहे आंदोलन के तहत गुरुवार को लटानी मोड़ पर पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि विदेश दाँ के नेतृत्व में विरोध सभा का आयोजन किया गया। सभा में प्रभावित होनेवाले सैकड़ों रैयत, दुकानदार तथा मकान मालिक शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए विदेश दाँ ने कहा कि बिना वार्ता किये और बिना मुआवजा दिये मनमानी तरीके से कंपनी को कार्य करने नहीं करने दिया जायेगा। रैयतों को यह जानकारी देना होगा कि उसका कितना जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है।दुकानदारों को भी दुकान तोड़ने के एवज में कितना मुआवजा दिया जा रहा है, यह सब कंपनी को स्पष्ट करना पडे़गा तभी काम करने दिया जायेगा।स्थिति स्पष्ट किये बिना सड़क निर्माण कार्य करने नहीं दिया जायेगा। बार-बार सड़क नहीं बनती है। इसलिए निर्माण कार्य में गुणवत्ता से भी खिलवाड़ जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। विरोध सभा को सांकेतिक समर्थन देते हुए प्रखंड क्षेत्र के सड़क किनारे स्थित सभी दुकान आदि गुरुवार को बंद रखा गया।